Tuesday, August 5, 2025

भंडारे 'सामुदायिक संस्कृति' को बढ़ावा देतें हैं," समाजसेवी अमिताभ रूंगटा



 पंचकूला, 4 अगस्त, 2025:

पुरुषोत्तम दास रूंगटा चैरिटेबल ट्रस्ट ने अपना 176वां  ‘भंडारा’, सफलतापूर्वक इंडस्ट्रियल एरिया, फेज-1, पंचकूला में आयोजित किया। इस भंडारे में  विभिन्न सामाजिक-आर्थिक और धार्मिक पृष्ठभूमियों से सैकड़ों लोग एकत्रित हुए और उन्हें एक सम्मानजनक और समावेशी माहौल में ताजा और पौष्टिक भोजन परोसा गया।


इस अवसर पर ट्रस्ट के संस्थापक अमिताभ रूंगटा ने इस प्रकार के आयोजनों के सामाजिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, "भंडारे ' सामुदायिक संस्कृति को बढ़ावा देतें   हैं  क्योंकि यह आपसी सम्मान, सौहार्द और समानता का प्रतीक होते हैं । जब समाज के विभिन्न तबकों के लोग एक ही स्थान पर भोजन करते हैं, तो भेदभाव की सभी दीवारें अपने आप टूट जाती हैं।”


यह 176 वां भंडारा ट्रस्ट के समर्पित स्वयंसेवकों और समर्थकों की संयुक्त मेहनत से संभव हो पाया। उनका यह प्रयास न केवल लोगों का पेट भरता है, बल्कि सामुदायिक भावना को भी मजबूत करता है—विशेषकर उन शहरी और औद्योगिक क्षेत्रों में, जहाँ 'सामाजिक अकेलापन'  तेजी से बढ़ रहा है।

‘Udaan 2.0’ a Social Inclusion Initiative Organised by NGO Cubs Club Concludes

  Punjab Governor Felicitates Top Tricity Schools Whose Students Took Part in Art Exhibition for Benefit of Underprivileged Children Student...