Sunday, September 28, 2025

सप्तमी पर पुरुषोत्तम दास रूंगटा चैरिटेबल ट्रस्ट ने आयोजित किया भंडारा



पंचकूला, 28 सितम्बर 2025: नवरात्रि के पावन अवसर पर पुरुषोत्तम दास रूंगटा चैरिटेबल ट्रस्ट ने सप्तमी के दिन 184वां अन्न भंडारा बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ आयोजित किया। भक्तिमय वातावरण में माँ भगवती के जयकारों के बीच ट्रस्ट की ओर से श्रद्धालुओं और राहगीरों को भोजन परोसा गया।


ट्रस्ट के संस्थापक अमिताभ रुंगटा ने बताया कि माँ कालरात्रि की पूजा और अन्न भंडारे का आयोजन केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि समाज में सेवा, दया और करुणा का संदेश फैलाने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि अन्न भंडारा मानवता की सच्ची साधना है। माँ दुर्गा के आशीर्वाद से ही अज्ञानता  और अंधकार का नाश होकर सत्य और प्रकाश का प्रसार होता है।


कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया और माता रानी के जयघोष से वातावरण गुंजायमान हो उठा।

सप्तमी पर पुरुषोत्तम दास रूंगटा चैरिटेबल ट्रस्ट ने आयोजित किया भंडारा

पंचकूला, 28 सितम्बर 2025: नवरात्रि के पावन अवसर पर पुरुषोत्तम दास रूंगटा चैरिटेबल ट्रस्ट ने सप्तमी के दिन 184वां अन्न भंडारा बड़े श्रद्धा और...