Sunday, August 17, 2025

"निष्काम कर्म ही सच्ची पूजा है" — समाजसेवी अमिताभ रूंगटा

 श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर पुरुषोत्तम दास रूंगटा चैरिटेबल ट्रस्ट ने आयोजित किया 178वां अन्न भंडारा


पंचकूला, 16 अगस्त 2025: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर पुरुषोत्तम दास रूंगटा चैरिटेबल ट्रस्ट ने अपना 178वां अन्न भंडारा इंडस्ट्रियल एरिया, फेज-1, पंचकूला में सफलतापूर्वक आयोजित किया। इस अवसर पर ट्रस्ट के पदाधिकारी व सदस्य सेवा भाव से उपस्थित रहे और सैकड़ों लोगों ने प्रसाद स्वरूप भंडारा ग्रहण किया।


ट्रस्ट के संस्थापक अमिताभ रूंगटा ने कहा कि जन्माष्टमी का पर्व भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षाओं और आदर्शों को आत्मसात करने का दिन है। उन्होंने भगवान कृष्ण की महिमा का गुणगान करते हुए कहा कि अन्न भंडारा केवल भोजन परोसने का कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह सेवा, दया और करुणा का प्रतीक है। रूंगटा ने गीता के उपदेश का उल्लेख करते हुए कहा कि निष्काम कर्म ही सच्ची पूजा है, और जब हम दूसरों की भलाई के लिए काम करते हैं तो वही भगवान की सच्ची आराधना होती है।


उन्होंने बताया कि ऐसे आयोजनों से समाज में आपसी भाईचारा और सहयोग की भावना मज़बूत होती है तथा प्रत्येक व्यक्ति को यह संदेश मिलता है कि सच्ची भक्ति वही है जो दूसरों की सेवा में समर्पित हो।  उन्होंने आगे कहा कि ट्रस्ट का उद्देश्य समाज की सेवा करना और जरूरतमंदों तक सहयोग पहुँचाना है।


इस अवसर पर आयोजकों ने “राधे कृष्ण” के जयकारों के साथ अन्न भंडारा लोगों को परोसा ।

"निष्काम कर्म ही सच्ची पूजा है" — समाजसेवी अमिताभ रूंगटा

 श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर पुरुषोत्तम दास रूंगटा चैरिटेबल ट्रस्ट ने आयोजित किया 178वां अन्न भंडारा पंचकूला, 16 अगस्त 2025: श्रीकृष्ण जन्माष्टम...