Wednesday, January 8, 2025

हजरत अली दरगाह पर चादर चढ़ाकर हुआ एमके भाटिया का फिल्मी सफर शुरू

बुधवार को मुंबई स्थित हजरत अली दरगाह पर अपनी पर्सनल असिस्टेंट व मीडिया मैनेजर नगमा सहित एमके भाटिया पहुंचे वह चादर चढ़ाकर अपने फ़िल्मी सफ़र की शुरुआत की एमके भाटिया ने बताया कि इस माया नगरी में ही उन्होंने बचपन में सफलता के सपने देखे थे और आज इसी माया नगरी में ईश्वर की दरगाह पर माथा टेक उन्होंने अपने फ़िल्मी सफ़र की शुरुआत करने का निर्णय लिया है शुरुआती सफर में फ़िल्म कलुआ दामाद व मोटिवेशनल सीरीज़ कॉमन प्रॉब्लम( रजिस्टर्ड टाइटल) से उनके फिल्मी सफर की शुरुआत तय है। गौरतलब है कि हज़रत अली दरगाह मुंबई माया नगरी के लिए जाना पहचाना ईश्वरीय स्थान है वह मुश्किल के वक्त कई फिल्मों में भी सितारे यहां माथा टेकने पहुंचे होते हैं

Amritpal Singh & Harmanjeet Shine at the 2nd India AKAl Open Karate Championship

  Chandigarh, August 2, 2025 :    In a remarkable display of skill and determination, Amritpal Singh and Harmanjeet, esteemed athletes from ...