Saturday, December 28, 2024

इंटरनेशनल फार्मा फेडरेशन “टॉक ऑफ द डे” फार्मा सम्मेलन में पंचकुला के फार्मा उद्योग से जुड़े 100 से जायदा सदस्यों ने लिया भाग


जहाँ एक ओर फ़ार्मा उद्योग से जुड़ी हुई समस्याओं पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई , वहीं दूसरी ओर कई फार्मुलेशन बैन होने पर चिंता भी व्यक्त की गई व हाल ही में कोर्ट से रिलीफ के बाद कुछ फ़ॉर्मूलेशंस पर दोबारा प्रोडक्शन शुरू होने की जानकारी भी सभी सदस्यों को दी गई!

टॉक आफ दी डे सम्मेलन का उदेश्य फार्मा जगत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले फ़ार्मा उद्योग के मैन्युफैक्चरर्स और ट्रेडर्स के हितों की रक्षा व उन्हें आ रही मुश्किलों के एकमत समाधान पर पहुँचना व उन्हें संबंधित विभाग के अधिकारियों तक पहुँचाना शामिल रहा!
आज के सम्मेलन में विशेष तौर पर शामिल हुए पदाधिकारियों में संजय सिन्हा ,एम के भाटिया , सुरेंद्र राठी , नीरज गिरी , विशाल अग्रवाल ,साजन गर्ग , मनोज निगम , विवेक , अनुज , गुलशन रावत आदि शामिल रहे :

Amritpal Singh & Harmanjeet Shine at the 2nd India AKAl Open Karate Championship

  Chandigarh, August 2, 2025 :    In a remarkable display of skill and determination, Amritpal Singh and Harmanjeet, esteemed athletes from ...